Home » Kartik Aaryan Biography in Hindi-कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय –
Kartik Aaryan Biography in Hindi

Kartik Aaryan Biography in Hindi-कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय –

Kartik Aaryan Biography in Hindi

Kartik Aaryan का शुरूआती जीवन –

कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवम्बर 1990 को मध्य्प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था कार्तिक का बास्तविक नाम कार्तिक तिवारी है जिन्होंने आगे चलकर कार्तिक आर्यन कर लिया इनके पिता का नाम मनीष तिवारी और माता का नाम प्रगति तिवारी है। कार्तिक के माता पिता एक प्रोफेसनल डॉक्टर हैं ,कार्तिक की शुरुआत की पढ़ाई किड्स कार्नर स्कूल और संत पॉल स्कूल ग्वालियर में ही हुआ यहां से अपनी पढ़ाई पूरी करने के वाद कार्तिक ने अपने आगे की पढ़ाई मुंबई के DY COLLEGE ऑफ़ इंजिनयरिंग से अपनी इंजिनयरिंग की डिग्री कम्प्लीट किये। इंजिनयरिंग के पढ़ाई करते समय उनके सर पर एक्टर बनने का एक भूत सवार था इसलिए उन्होंने अपना एडमिशन मुंबई में करवा लिया था ताकि वे फिल्मो में भी ट्राई कर सके वे अपने क्लास के दौरान अलग अलग जगहों पर रोज ऑडिशन के लिए जाया करते थे।

Kartik Aaryan फ़िल्मी संघर्ष-

सौ से ज्यादा ऑडिशन देने के बाद भी कार्तिक को कभी फिल्मो में काम नहीं मिल पाया। तब उन्होंने अपना कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग में करने लगे मॉडलिंग के साथ साथ कार्तिक एक्टिंग की भी कोर्स कर रहे थे लेकिन तब तक भी कार्तिक को सफलता नाम का कोई चीज दिख ही नहीं रहा था।

मुंबई में रहने के दौरान कार्तिक को पैसे की इतनी कमी थी की उन्हें मजबूरन एक ही फ्लेट में 12 लोगो के साथ रहना पर रहा था और उस बारह लोगो की खाना कार्तिक को ही बनाना परता था कार्तिक को इंजिनयरिंग के तीसरे साल में एक फिल्म के ऑडिशन के लिए इनवाइट किया गया और उस फिल्म का नाम था (प्यार का पंचनामा )और इस फिल्म में रौल मिलने के लिए कार्तिक ने कई महीनो तक उस सेट पर ऑडिशन देते रहे ,लेकिन उनकी मेहनत आखिर काम आ ही गया और वह इस फिल्म के लिए सलेक्ट कर लिए गए। अभी तक अपने एक्टर बनने का सपना कार्तिक अपने माँ बाप से छुपाये रखा था। लेकिन जब ये शूट कम्प्लीट हो गया तब इसके बारे में कार्तिक अपने माँ बाप को सबकुछ बता दिया और यह फिल्म प्यार का पंचनामा भी लोगो को बहुत पसंद आया और बहुत हीट सावित हुआ और इसमें लोगो ने कार्तिक के इस किरदार को भी बहुत प्यार दिया। उसके बाद फिर

कार्तिक आर्यन Filmography

2013 में कार्तिक ने आकाशवाणी नाम के मोवी में काम किया लेकिन यह फिल्म हीट नहीं हो पाया और आगे चलकर फिर 2014 में कार्तिक की अगले मोवी आयी जिसका नाम कांची दा अनब्रेकेबल ,इस मोवी का भी दरसक द्वारा कोई खाश रिस्पॉन्स नहीं मिला लगातार उनकी दो फिल्म फ्लॉप होने के वाद कार्तिक का कैरिअर भी संकट में पड़ने लगा था। तब कार्तिक ने फैशला लिया की अब कोई भी फिल्म करेंगे जिसकी अच्छी स्टोरी हो तब उन्ही के द्वारा किया गया फिल्म प्यार का पंचनामा 2 जो उनके पहले फिल्म का दूसरा पाट था। और इसी फिल्म ने कार्तिक के कैरियर को डूबने से भी बचा लिया तब अगली फिल्म जो साल 2012 में आयी सोनू की टीटू की स्वीटी और लुका छिपी जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और उन्ही सफलता को देखते हुए लोग उनके फैंस फाफी बढ़ गए और उन्हें सुपरस्टार मानने लगा।

कार्तिक आर्यन के बारे में तथ्य-

Kartik Aaryan को हिंदी सिनेमा के चॉकलेट बॉय कहा जाता है।

इन्होने अपना नाम फिल्म कांची के वाद तिवारी बदलकर आर्यन कर लिया था ,

सारा अली खान ने कारन जौहर के शो कॉफी विथ करन में कहा था की उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है। तब से कार्तिक का नाम सारा अली खान के साथ चर्चे में आ गया। इन्हे कुछ समय अनन्या पांडे के साथ भी जोड़ा गया।

कार्तिक ने एक इंटरभ्यू में कहा था की वे सीरियस रिलेशन शिप में था उनकी गलफ्रेंड छोड़ गयी क्योकि वे अपना कैरयर एक्टिंग में बनाना चाहते थे।

जब कार्तिक बारह लोगो के साथ एक फ्लैट में रहते थे तो वह 12 लोगो का खाना बनाते थे ताकि उन्हें कुछ पैसो की मद्दद मिल सके।

कार्तिक ने अपने एक इंटरभ्यू में कहा की वे अगर वे एक्टर नहीं होते तो एक साइंटिस्ट होते वे इंजिनयरिंग करने के बाद नाशा ज्वाइन करना चाहते थे।

Rajkumar Rao Biography in Hindi राजकुमार राव का जीवन परिचय

Vicky Kaushal Biography in Hindi- विक्‍की कौशल जीवनी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *